Uncategorizedउत्तरप्रदेश

यूपी सरकार ने फिर तीन IAS और नौ IPS अधिकारियों के किये तबादले, जानें- किसे कहां मिली तैनाती

लखनऊ। यूपी में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। गुरुवार को भी यूपी सरकार ने तीन आईएएस और नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 

शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। विशेष सचिव औद्योगिक विकास रहे मुथुकुमार स्वामी को अब उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी पद से हटाए जाने के बाद राजस्व परिषद से संबद्ध किए गए ब्रजेश नारायण सिंह को विशेष सचिव औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है।

पुलिस विभाग में भी तबादलों का क्रम जारी है। नौ जिलों की कमान बदले जाने के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों में भी फेरबदल शुरू हो गया है। शासन ने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के पांच अधिकारियों समेत नौ आईपीएस का स्थानान्तरण कर दिया है। जबकि दो एडीजी को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

बीते दिनों नौ जिलों के एसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था, जिसके बाद तीन और आइपीएस अधिकारी इधर से उधर किये गये थे। जल्द अन्य आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।

आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट

  • नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
  • अजय आनन्द – एडीजी, पीएसी मुख्यालय – एडीजी प्रशिक्षण, सुलतानपुर।
  • ज्योति नारायण – एडीजी, यातायात व सड़क सुरक्षा – एडीजी प्रशिक्षण, जालौन।
  • रवि जोसेफ लोक्कू – एडीजी, सतर्कता अधिष्ठान – एडीजी, पीटीसी मुरादाबाद।
  • आशोक कुमार सिंह – एडीजी, यूपी 112 – एडीजी, यूपी 112 के साथ एडीजी यातायात व सड़क सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार।
  • मनमोहन कुमार बशाल – एडीजी, मानवाधिकार – एडीजी, अपराध।
  • सतीश कुमार माथुर – एडीजी, रूल्स एंड मैनुअल – एडीजी, रूल्स एंड मैनुअल के साथ एडीजी मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार।
  • डा.केएस प्रताप कुमार – एडीजी, अपराध – एडीजी, पीएसी मुख्यालय।
  • सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी – डीआइजी, संबद्ध डीजीपी मुख्यालय – डीआइजी, सतर्कता अधिष्ठान।
  • विजय ढुल – प्रतीक्षारत – एसपी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद।

इससे पहले बुधवार रात शासन ने एक और आईपीएस अधिकारी का तबादला किया था। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात अमित कुमार (द्वितीय) को सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। अमित कुमार 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker