उत्तरप्रदेशकरिअर

एफ बी डी के 8वें स्थापना दिवस पर 221 ने किया रक्तदान

सहारनपुर । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के 8वें स्थापना दिवस व महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वी जन्मजयन्ती के अवसर पर आयोजित 118वे रक्तदान शिविर 221 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
‌ जेवी जैन कॉलेज में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एफबीडी परिवार विगत आठ वर्षों में रक्तदान क्रांति का अग्रदूत बन के उभरा जिसने जनपद में हजारों लोगो की जान प्लेटलेट्स, प्लाज्मा व रक्तदान करके बचाई है,साथ ही गाँव-गाँव मे जो रक्तदान के प्रति जागरूकता जगाई जो महर्षि दयानंद सरस्वती को सच्ची श्रद्धांजलि है। एफबीडी परिवार निरंतर रक्तदान शिविरों के माध्यम से जनपद के सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कभी कोई कमी नही होने दे रहा है। अब थैलासीमिया, एलास्टिक एनीमिया, कैंसर जैसी बीमारी के पीड़ितों को आसानी से रक्त मिल पा रहा है।
एफ.बी.डी. अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती की जीवनी से प्रेरित होकर एफबीडी परिवार पिछले आठ वर्षों से पीड़ित मानवता सेवार्थ कार्य कर रहा है, जिसमे रक्तदान शिविर, थैलासीमिया बीमारी के लिए जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, गरीब कन्याओ की शिक्षा व विवाह सहित अनेक सामाजिक मुख्य कार्य है।
शिविर में मुख्य रूप से कुसुम लता, हर्षिता, डॉ. नीलू राणा,श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती करुणा प्रकाश, श्रीमती नीरु सिंह, श्रीमती लक्ष्मी पांडे, श्रीमती नीलू सिंघल, श्रीमती दीपिका कौर,पार्थ माहेश्वरी, आशीष रोहिला, राहुल मिगलानी, सावन कुमार,मयंक सिंघल, विनीत रामपाल, आनद भाटिया, अभय राज पँवार, विकास पँवार, कुलदीप चौहान, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. आदित्य पँवार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button