सड़कों की बदहाली से नाराज हरीश रावत, नेशनल हाईवे पर दिया धरना
चंपावत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत लालकुआं की ओर से आ रहे थे, जैसे ही वह बरेली रोड पहुंचे तो अपनी कार से उतरकर बीच सड़क पर जा बैठे।
वोटरों को लुभाने के लिए ‘हरदा’ का अनोखा अंदाज
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के लिए जन समर्थन मांग रहे हैं, लेकिन यहां वह अपने अलग अंदाज में वोट मांगने को लेकर सुर्खियों में हैं। हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार के दौरान मोटर स्टेशन में कार्की रेस्टोरेंट में जलेबियां तलीं। तो वहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता खीमानंद सक्टा के पुत्र अमरनाथ सक्टा के अन्नपूर्णा भोजनालय में झोली-भात खाया।
गहतोड़ी का नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाने की कोशिश लोकतंत्र का अपमान है। रावत ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला बोला। कहा कि झूठ बोलने में माहिर हो चुकी भाजपा प्रदेश में डायलॉग से राजनीति चमका रही है।