देश के इन हिस्सों मे अगले पांच दिनों में होने वाली है झमाझम बारिश, आंधी का भी है अलर्ट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में सोमवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम में खासा बदलाव आया है। दिल्ली, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिल हुई है। मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
मानसून के चलते अगले पांच दिनों में केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को केरल, माहे और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। साथ ही तटीय और दक्षिण कर्नाटक में 2 और 3 जून को बारिश की संभावना जताई गई है।अगले पांच दिनों में दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 2 से 3 जून को लक्षद्वीप क्षेत्र, तटीय केरल, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में बारिश की संभावना है। इसके सात ही मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आंधी चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 31 मई से 4 जून तक मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान है। 1 से 4 जून के हफ्तों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।आइएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार इन पांच दिनों के बाद देश के बारिश वाले हिस्सों में लू (हीटवेव) चलने की कोई खास उम्मीद नहीं है।