स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में कार्यालय का किया उद्घाटन, हृदय रोग से जूझ रहे एक साल के सिद्धांस का इलाज कराएंगी केंद्रीय मंत्री

स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में कार्यालय का किया उद्घाटन, हृदय रोग से जूझ रहे एक साल के सिद्धांस का इलाज कराएंगी केंद्रीय मंत्री

अमेठी : हृदय रोग की बीमारी से जूझ रहे एक वर्षीय सिद्धांस का इलाज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कराएंगी। इसके लिए उन्होंने बच्चे के परिजनों को दिल्ली बुलाया है। गौरीगंज नगर पालिका परिषद कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

गौरीगंज नगर के रहने वाले सुनील कुमार अपने एक साल के बेटे सिद्धांस को लेकर पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री से कहा कि बेटा हृदय रोग से ग्रस्त है। मुंबई से लेकर कई जगह इलाज कराया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने बेटे को गोद में लेकर दुलार किया। साथ ही कहा कि आप बच्चे को लेकर दिल्ली आइये, हम कराएंगे इलाज। केंद्रीय मंत्री के समक्ष दिव्यांग हर्ष अग्रहरि ने भी दर्द बयां किया। उसे उसका पिता राम नरायन व मां कृष्णावती गोद में लेकर पहुंची थी, न तो उसके आवास है न ही उपकरण। इस पर मंत्री ने अफसरों से कहा कि पिता कब तक अपने बच्चे को गोद में उठाकर लेकर चलता रहेगा। ईओ से तत्काल व्यवस्था करने को कहा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने विधि विधान पूर्वक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, एम एलसी शैलेंद्र सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, नगर पालिका अध्य्क्ष रश्मि सिंह मौजूद थे।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *