उत्तराखण्डदेश

पत्नी के साथ गंगोत्री धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कल जाएंगे बदरीनाथ धाम

चमोली: पत्नी के साथ गंगोत्री धाम पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़। गंगा मंदिर के दर्शन व पूजन-अर्चना की। गंगा घाट पर बैठकर भागीरथी की धारा में किया अभिषेक। उपराष्ट्रपति ने की राष्ट्र के परम वैभवशाली होने की कामना।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 27 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बृहस्पतिवार को उच्च अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम और गौचर में सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बदरीनाथ धाम में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया। जबकि गौचर में सेना नायक 31वीं वाहिनी पीएसी प्रीति प्रियदर्शिनी ने गौचर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में नियुक्त पुलिस बल व प्रशासन के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि सुरक्षा, यातायात और पुलिस व्यवस्थाएं सभी दुरुस्त रहें। सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया। ब्रीफिंग के बाद पुलिस फोर्स के कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर नियुक्त हुए।

उपराष्ट्रपति के बदरीनाथ दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं। उपराष्ट्रपति सुबह साढ़े 10 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पौने बारह बजे देहरादून के लिए निकलेंगे। उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील रहेगा। धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। सुबह 11:30 के बाद ही यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से साकेत तिराहे से मंदिर परिसर तक पुलिस तैनात रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button