Uncategorizedविदेश
दुखद: अस्पताल में लगी आग, 11 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत

सेनेगल: सेनेगल के टिवाउने शहर में आग की बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। देश के राष्ट्रपति ने इस दुखद घटना की जानकारी दी है। राष्ट्रपति मैकी सैल ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी, उन्होंने लिखा, टिवाउने के सार्वजनिक अस्पताल के नवजात विभाग में आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत के बारे में मुझे अभी-अभी दर्दनाक और निराश करने वाली जानकारी मिली है।