उत्तराखण्डकरिअर

हरिद्वार: आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कई लीटर कच्ची शराब की नष्ट

हरिद्वार: हरिद्वार जनपद में शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान शहरी क्षेत्र में ब्रह्मपुरी चलकारी बस्ती खड़खड़ी भीमगोड़ा आदि इलाकों में शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन  शराब तस्कर पहले ही गायब हो गए। हालांकि, लक्सर एवं पथरी क्षेत्र के कई गांवों में कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की गईं।

इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से एक हजार किलो से ज्यादा लहन और कई सौ लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की। हालांकि, इस कार्रवाई में कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आया. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकारी ठेके के अलावा किसी भी तरह की शराब का सेवन करने से बचना चाहिए, जो कि हानिकारक हो सकती है।

दरअसल, पथरी क्षेत्र के गांव फूलगढ़-शिवगढ़ में हुए शराब कांड के बाद से पुलिस एवं आबकारी महकमा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। जहरीली शराब का सेवन करने से कई ग्रामीण की जान चली गई थी, जिसके बाद से जिम्मेदार महकमे कच्ची शराब को लेकर लगातार कार्रवाई करने में जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button