हरिद्वार में मतदान केंद्रों के बाहर भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक, पुलिस ने फटकारी लाठियां

हरिद्वा। रहरिद्वार में कई वार्डों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी है। अंदर मतदान की गति बेहद धीमी तरीके से चल रही है। ऐसे में व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था की प्रभावित हो रही है।
वहीं, नगर निगम के कई वार्डों में मतदान को लेकर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। कई जगह पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया। पुलिस अब लगातार झगड़ा की आशंका वाले बूथों पर लगातार निगरानी कर रही है।
बृहस्पतिवार की सुबह वार्ड नंबर 41 के मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन भिड़ गए। यहां पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ गई। इसके अलावा पांवधोई में भी भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक आमने-सामने आ गए। यहां दूसरे समर्थकों ने किसी तरह मामला संभाला। इसके अलावा कनखल और उत्तरी हरिद्वार में भी समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई।