न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न और उनका परिवार कोरोना संक्रमित
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न, उनके पति व बेटी समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पीएम अर्डर्न अपने परिवार समेत आइसोलेट हैं।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न, उनके पति व बेटी समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पीएम अर्डर्न अपने परिवार समेत आइसोलेट हैं।
वह गत रविवार से अपने परिवार के साथ घर पर ही आइसोलेट हैं। रविवार को उनके पति क्लार्क गेफोर्ड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बुधवार को अर्डर्न की बेटी संक्रमित हो गई थीं। न्यूजीलैंड में 7441 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 2503 देश के सबसे बड़े शहर आकलैंड में मिले। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि न्यूजीलैंड में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 1,026,715 लोग संक्रमित हो चुके हैं।