उत्तरप्रदेश
डिवाइडर से टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में पलटी तेज रफ्तार कार, साइकिल सवार की मौत
लखनऊ वाराणसी हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर मोड़ के सामने बन्द डिवाइडर क्रास करते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर फिल्मी स्टाइल में पलट गई जिसमें सवार दो ममेरे भाई घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी हरिकेश बहादुर लखीमपुर खीरी में शिक्षा विभाग में वित्त एवम् लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
शुक्रवार को सुबह हरिकेश बहादुर ममेरे भाई बाबू राम निवासी बैजलपुर प्रतापगढ़ जो लखनऊ रहते हैं के साथ लखीमपुर जाते समय रास्ते में लखनऊ वाराणसी हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर बन्द मोड पर साइकिल से डिवाइडर क्रास करते समय गाड़ी की रफ्तार तेज होने से साइकिल सवार को टक्कर लगने से उछलकर कुछ दूर जा गिरा जिसे ट्रॉमा सेन्टर जगदीशपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर गाड़ी में तेज ब्रेक के लगने से कार बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में चार राउंड पलट गई। इससे गाड़ी में लगे दोनों एयर बैग के खुलने से आगे बैठे दोनों लोग तो बच गए लेकिन गाड़ी पलटने से घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारीयों ने गाड़ी को सड़क से किनारे कराते हुए सड़क के एक तरफ लगभग आधे घंटे तक लगे जाम को खुलवाया। साइकिल सवार वृद्ध की पहचान कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।