मेघावी छात्र-छात्राओं को बाँटी छात्रवृत्तियाँ
गोर्खाली सुधार सभा की मोहब्बेवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की मोहब्बेवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन सामुदायिक भवन मोहब्बेवाला में शाखा अध्यक्ष ललित थापा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा व महामंत्री गोपाल क्षेत्री, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह व सांस्कृतिक सचिव कैवाईबी थापा का अभिनंदन किया। उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्याे एवं आय-व्यय के सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।
पदम शाही, कै. डीएस भण्डारी, धीरेंद्र क्षेत्री, पूजा राना, मन बहादुर ने अपने वक्तव्य रखे। महामंत्री गोपाल क्षेत्री व पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्याे, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया। सौरभ शर्मा, कयान बोहरा, रिद्धिमा थापा, मयंक सिंह, रौनक थापा, शीतल सिंह, सुशांतु सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीयूष गौड़( राज्य आंदोलनकारी, डम्मर बहादुर राई, विमला गुरूंग, पम्पा देवी, शारदा चंद, जया थापा, राखी विश्वास, मीना राई, सीता थापा आदि मौजूद रहे।