सवाल: राहुल गांधी की राह में अड़ंगा डालेंगे नतीजे, प्रियंका गांधी में कांग्रेस का भविष्य देखने वालों को लगा झटका
पांच राज्यों के नतीजों के बाद असंतुष्ट खेमे से कांग्रेस में स्थाई अध्यक्ष की मांग फिर जोर पकड़ेगी। हालांकि पार्टी सितंबर तक चुनाव कराने की घोषणा कर चुकी है लेकिन चुनावी नतीजे राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की राह में अड़ंगा डालेंगे। राहुल समर्थक नेता उनके कमान संभालने के इंतजार में हैं। वहीं, एक खेमा प्रियंका गांधी वाड्रा में भविष्य देख रहा था मगर उन्हें भी नतीजों ने निराश किया है।
नतीजों के बाद असंतुष्ट नेताओं की बयानबाजी और सक्रियता बढ़नी तय है। कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने और कुछ को किनारे करने के बाद जिस जी-23 में खामोशी दिख रही थी उसमें अब कुछ नए सदस्यों के नाम भी जुड़ सकते हैं। ऐसे में नतीजों ने नेतृत्व के सामने खुद को साबित करने की चुनौती बढ़ा दी है। राहुल गांधी को अगर अध्यक्ष बना भी दिया जाए तो उनकी सबसे पहली और कठिन परीक्षा गुजरात में हो