Uncategorizedखेलदेशविदेश

T20 में रोहित शर्मा का नया वर्ल्ड रिकार्ड, जीत में इतने रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली। नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। इस मैच में 3 छक्के लगाकर उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकार्ड तोड़ा और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने।

 इस पारी के बाद रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने और एम एस धौनी तीसरे नंबर पर आ गए जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में पहले नंबर पर हैं। वहीं इस पारी के दम पर रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए जीते हुए मैचों में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। 

T20I में जीते हुए मैचों में 3000 रन रोहित शर्मा ने किए पूरे

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए जीते हुए मैचों में 3000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही साथ ऐसा कमाल करने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन भी बन गए। यही नहीं वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने जीते हुए मैचों में अब तक 3022 रन बनाए हैं जबकि 2709 रन के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 2265 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि 2222 रन के साथ मार्टिन गप्टिल चौथे स्थान पर हैं। 

जीत में सर्वाधिक T20I रन-

3022 – रोहित शर्मा

2709 – विराट कोहली

2265 – बाबर आजम

2222 – मार्टिन गप्टिल

भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए थे जिसमें रोहित शर्मा के 53 रन, विराट कोहली के नाबाद 62 रन जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाबाद 51 रन शामिल थे। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई और भारत को 56 रन से जीत मिली। सूर्यकुमार यादव प्लेयर आफ द मैच बने साथ ही साथ उन्होंने मो. रिजवान का रिकार्ड तोड़ा और वो 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव के अब 867 रन हैं तो वहीं रिजवान के 839 रन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button