राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 24 रन से हराया
मुंबई: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 24 रन की शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राराजस्थान ने 178 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और लखनऊ की टीम को 154 पर ही रोक दिया।
राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैराजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 24 रन की शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राराजस्थान ने 178 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और लखनऊ की टीम को 154 पर ही रोक दिया। राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वहीं लखनऊ को लगातार दूसरी हार की वजह से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
मकॉय का सफल ओवर, लिए दो विकेट
लखनऊ को आखिरी छह गेंद पर जीत के लिए 34 रन की दरकार है।
11:13 PM, 15-MAY-2022
मकॉय का सफल ओवर, लिए दो विकेटओबेड मकॉय ने अपने तीसरे ओवर में महज चार रन देकर लखनऊ को दोहरे झटके दिए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर जेसन होल्डर को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर चमीरा को बोल्ड कर दिया। 17 ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 120/7, मोहसिन खान (0*), मार्कस स्टोइनिस (7*)
11:10 PM, 15-MAY-2022
हुड्डा 59 रन बनाकर आउटयुजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहली सफलता हासिल की। उन्होंने दीपक हुड्डा को संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट कराया। हुड्डा ने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 59 रन बनाए। 16 ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 116/5, जेसन होल्डर (0*), मार्कस स्टोइनिस (5*)
10:58 PM, 15-MAY-2022
हुड्डा का 33 गेंदों में अर्धशतकदीपक हुड्डा ने शानदार और संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनकी आईपीएल करियर की सातवीं फिफ्टी है। इसके साथ ही लखनऊ के 100 रन भी पूरे हो गए हैं। 15 ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 107/4, दीपक हुड्डा (52*), मार्कस स्टोइनिस (4*)
10:45 PM, 15-MAY-2022
अश्विन ने तोड़ी साझेदारी, क्रुणाल आउटरविचंद्रन अश्विन ने अपने आखिरी ओवर में लखनऊ की बड़ी साझेदारी तोड़ते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पांड्या को 25 के स्कोर पर बटलर के हाथों कैच कराया। क्रुणाल ने हालांकि गेंदबाज के ऊपर से छक्का लगाने का प्रयास किया था लेकिन बटलर ने लांग ऑन से साइट स्क्रीन की ओर भागते हुए कैच लपका और फिर बाउंड्री के पास से गेंद को अंदर की तरफ उछाल दिया और वहीं पराग ने भी अच्छा कैच पकड़ा।
10:34 PM, 15-MAY-2022
क्रुणाल और हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारीक्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा की जोड़ी मिलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश में लगी है और अभी तक काफी हद तक इसमें सफल रही है। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। 12 ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 88/3, दीपक हुड्डा (40*), क्रुणाल पांड्या (22*)
लखनऊ के 50 रन पूरेलखनऊ की टीम शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश में लगी हुई है और अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या की जोड़ी क्रीज पर है। आठ ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 50/3, दीपक हुड्डा (11*), क्रुणाल पांड्या (15*)
10:08 PM, 15-MAY-2022
पहला पावरप्ले राजस्थान के नामराजस्थान के गेंदबाज खासकर ट्रेंट बोल्ट शुरुआती छह ओवर यानी पहले पावरप्ले में लखनऊ के बल्लेबाजों पर हावी रहे। राजस्थान ने इस दौरान लखनऊ के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। लखनऊ ने इस दौरान 34 रन ही बनाए। छह ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 34/3, दीपक हुड्डा (6*), क्रुणाल पांड्या (4*)
10:04 PM, 15-MAY-2022
प्रसिद्ध ने किया राहुल का शिकारलखनऊ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कप्तान केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 19 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी के हाथों कैच कराया।
पहला पावरप्ले राजस्थान के नामराजस्थान के गेंदबाज खासकर ट्रेंट बोल्ट शुरुआती छह ओवर यानी पहले पावरप्ले में लखनऊ के बल्लेबाजों पर हावी रहे। राजस्थान ने इस दौरान लखनऊ के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। लखनऊ ने इस दौरान 34 रन ही बनाए। छह ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 34/3, दीपक हुड्डा (6*), क्रुणाल पांड्या (4*)
10:04 PM, 15-MAY-2022
प्रसिद्ध ने किया राहुल का शिकारलखनऊ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कप्तान केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 19 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी के हाथों कैच कराया।
09:51 PM, 15-MAY-2022
हैट्रिक से चूके बोल्टट्रेंट बोल्ट ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर लखनऊ को मुश्किल में डाल दिया है। बोल्ट ने ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर आयुष बदोनी को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बदोनी खाता खोले बगैंर पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। बोल्ट हैट्रिक पर थे लेकिन अगली गेंद पर दीपक हुड्डा ने ऐसा नहीं होने दिया। तीन ओवर के बार लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 21/2, दीपक हुड्डा (6*), केएल राहुल (2*)
09:44 PM, 15-MAY-2022
लखनऊ को लगा पहला झटका, डिकॉक आउटट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ की टीम को तीसरे ही ओवर में पहला बड़ा झटका दिया। बोल्ट ने ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक को नीशम के हाथों कैच कराया। डिकॉक आठ गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए।
09:42 PM, 15-MAY-2022
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरूराजस्थान के 179 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।
09:18 PM, 15-MAY-2022
राजस्थान ने लखनऊ को दिया 179 रन का लक्ष्यराजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने छह विकेट खोकर 178 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से बटलर को छोड़कर सभी टीम ने दहाई का आंकड़ा पार किया। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने सबसे तेज 18 गेंदों में 39 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।
09:08 PM, 15-MAY-2022
नीशन रनआउटरविचंद्रन अश्विन और जिमी नीशम के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और राजस्थान ने अपना छठा विकेट गंवा दिया। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन एक रन लेना चाहते थे लेकिन राहुल ने तेजी से गेंद को पकड़ने के बाद बिश्नोई के पास थ्रो किया और उन्होंने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं की। नीशम 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। 18 ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 154/6, ट्रेंट बोल्ट (1*), रवि अश्विन (2*)