Uncategorizedउत्तरप्रदेशधर्म-संस्कृति
रामलला के दरबार में योगी: बोले- मठ-मंदिर और धर्मशालाओं को नहीं देना होगा कोई टैक्स
दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रामलला के दरबार में नवरात्रि से एक दिन पहले अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन किए और संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम मठ-मंदिरों, धर्मशालाओं एवं धर्मार्थ कार्य से जुड़ी संस्थानों से गृहकर, जलकर व्यावसायिक दर से न लें। ये सभी संस्थाएं धर्मार्थ एवं जन सेवा का कार्य करती हैं। इनसे सिर्फ टोकन मनी के रूप में सहयोग लिया जाए। आवश्यक हो तो इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दें और शीघ्र ही नगर विकास विभाग से अनुमोदन भी प्राप्त कर लें।