Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअर

रुद्रप्रयाग जनपद के 46 विद्यालयों में संवर्द्धन परीक्षा 12 दिसंबर को

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें महत्वपूर्ण गणित एवं विज्ञान विषयों में मौलिक एवं उच्चस्तरीय समझ के मूल्यांकन के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में 12 दिसंबर, 2022 को जनपद के 46 विद्यालयों में संवर्द्धन शिक्षा टीम द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित मिश्र ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विषय जिसमें गणित एवं विज्ञान विषयों की मौलिक एवं उच्चस्तरीय समझ का मूल्यांकन कराने तथा अन्य अन्य वैज्ञानिक परीक्षाओं के अध्ययनों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद के 46 विद्यालयों के कुल 3900 विद्यार्थियों हेतु दिनांक 12 दिसंबर, 2022 को संवर्द्धन शिक्षा टीम द्वारा परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12ः30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की अद्यतन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि जिन 46 विद्यालयों में परीक्षाएं कराई जा रही हैं उनमें जीआईसी मनसूना, गुप्तकाशी, रामपुर, न्यालसू, ऊखीमठ, नारायणकोटी, कोठगी, रुद्रप्रयाग, चोपड़ा, चमकोट, तिलणी, बाड़ा, पित्रधार, बरसूड़ी, खांकरा, नगरासू, लदोली, रतूड़ा, खेड़ाखाल, जीजीआईसी रुद्रप्रयाग, पीड़ा धनपुर, जीआईसी मयकोटी आदि विद्यालय शामिल हैं जिनमें उक्त परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button