नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बंगलूूरू में 20 फीसदी एथनॉल युक्त पेट्रोल (ईंधन ई20) को लॉन्च करेंगे। साथ ही सौर और पारंपरिक ऊर्जा से संचालित खाना पकाने की प्रणाली का अनावरण करेंगे और भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। एक महीने के भीतर पीएम की कर्नाटक की यह तीसरी यात्रा होगी, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW), 2023 छह से आठ फरवरी तक बंगलूूरू में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ऊर्जा परिवर्तन के केंद्र के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को प्रदर्शित करना है। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकार के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे और ऊर्जा परिवर्तन के समक्ष चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे।