उत्तरप्रदेशराजनीति

नगर निकाय चुनाव 2023: पहले चरण में 37 जिलों में मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नोएडा: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगीं हैं। चुनाव प्रचार करने वालेजिले के दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में इस बार 1,005 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

कुशीनगर जिले के सेवरही नगर पंचायत के शिवशक्ति नगर में मतदान करने के लिए बुजुर्गों में खासा उत्साह है। 95 वर्षीय मुयली देवी और 70 बर्षीय रुखिया देवी ने मतदान किया।
08:37 AM, 04-MAY-2023

मतदान के लिए मतदाताओं की लगी लाइन

महाराजगंज में पहली बार नगर पंचायत बने पनियरा कस्बे में बूथ पर वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकार खड़े हो गए।

08:33 AM, 04-MAY-2023

आगरा में ईवीएम खराब होने से बाधित हुआ मतदान

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में बूथ संख्या-648 और 659 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। ईवीएम को बदला जा रहा है। वहीं मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन लग गई है।

08:32 AM, 04-MAY-2023

पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात-एसएसपी

गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि आज एक नगर निगम और 11 नगर पंचायतों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। PAC और BSF भी तैनात है। CCTV द्वारा निगरानी की जा रही है।

08:28 AM, 04-MAY-2023

भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी ने किया मतदान

गोरखपुर के वार्ड संख्या 80 शाहपुर थाने के पास एसडी एकेडमी में भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने मतदान किया। मतदान के बाद समर्थकों के साथ बूथ से बाहर आए।

जनता एक अच्छी सरकार चुने-सीएम

सीएम योगी ने कहा कि आज मौसम भी सुहाना है, ऐसे में जनता एक अच्छी सरकार चुने। ऐसा मैं मानता हूं। जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। हर हाल में मतदान करे। मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें।

एक नजर में

निकाय वार्ड मतदान केंद्र मतदान स्थल मतदाता प्रत्याशी अध्यक्ष सभासद
नपाप बहराइच 34 50 179 192245 11 232
नपाप नानपारा 25 15 51 42594 08 130
नपं रिसिया 11 05 11 11474 08 59
नपं जरवल 13 07 17 15763 13 56
नपं पयागपुर 15 09 21 21436 13 103
नपं कैसरगंज 16 12 29 27395 26 100
नपं मिहींपुरवा 15 08 26 24253 1 132
नपं रूपईडीहा 15 15 24 21547 08 90

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button