करिअरखेलदेशराजनीति

छेड़छाड़ के आरोप के बाद हरियाणा के खेलमंत्री ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

हरियाणा के खेलमंत्री (Haryana Sports Minister) ओलंपियन संदीप सिंह (Olympian Sandeep Singh) ने रविवार को (On Sunday) अपने मंत्री पद से (From His Ministerial Post) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । उनके खिलाफ चंडीगढ़ में एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर से मुलाकात के समय अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद खेलमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है।

संदीप सिंह ने बताया कि मेरी छवि को खराब करने के लिए एक माहौल बनाया गया है। खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी अच्छे से जांच हो। जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं।

चंडीगढ़ के डीएसपी गोपाल ने बताया कि हरियाणा की एक महिला कोच ने 30 दिसंबर को चंडीगढ़ पुलिस से हरियाणा के खेलमंत्री के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button