…जब गुस्से में बुरी तरह भड़कीं मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन
9 अप्रैल 1948 को जन्मीं जया बच्चन अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। जया ने 1971 में फिल्म ‘गुड्डी’ से हिंदी सिनेमा में सफर की शुरुआत की थी, और एक समय के बाद उन्होंने ने राजनीति का रुख कर लिया। आज वह राजनीति की दुनिया में भी जाना-माना नाम हैं। अब भी जया मीडिया में काफी सक्रिय हैं और किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अक्सर उन्हें राज्य सभा में बोलते हुए देखा गया है और इस दौरान कई बार वह सांसदों पर बुरी तरह भड़कती हुई नजर भी आती हैं। सिर्फ राजनेताओं पर ही नहीं बल्कि पब्लिकली पैपराजी और फैंस पर भी गुस्सा होते देखा गया है। कई बार उनका गुस्सा सातवें आसमान पर भी पहुंच जाता है और इसी वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार तक हो चुकी हैं। जानते हैं, वह मौके जब जया बच्चन को सबके सामने आया बुरी तरह गुस्सा…
जब सेल्फी ले रहे कार्यकर्ता को मार दिया था धक्काजया बच्चन ने जब से राजनीति का रुख किया है, वह चुनावी रैलियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इसी तरह से एक बार जया बच्चन तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में रोड शो रही थीं, इसलिए भीड़ भी काफी ज्यादा थी। उसी वक्त उनका एक कार्यकर्ता सेल्फी लेने की कोशिश करता है, ये देखते ही जया का गुस्सा अपने ही कार्यकर्ता पर फट पड़ा। उनके ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का दिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
2014 के चुनाव में जब जया वोट डालकर बाहर निकल रहीं थीं, तो अचानक किसी फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली बस फिर क्या था जया बच्चन को बुरी तरह गुस्सा आ गया और वह फोटोग्राफर पर भड़क गईं यहां तक की उन्होंने उसे जंगली तक कह दिया था।
एक बार जया किसी पार्टी से बाहर निकल रही थीं और इसी दौरान एक फैन ने अपने मोबाइल से उनकी फोटो लेने लगता है,यह देखती ही जया उस फैन पर भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘क्या फोटो खींचने से पहले तुमने मुझसे पूछा? तमीज सीखो। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।