अन्तराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशखेलदेशराष्ट्रीयविदेश
लखनऊ में खेले जाएंगे विश्वकप 2023 के पांच मुकाबले, ये है कार्यक्रम
लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। विश्व कप का आगाज 5 अक्तूबर से हो रहा है। पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है।
आईसीसी के अनुसार भारत के एक मैच के अलावा कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्तूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।