उत्तरप्रदेश

अमेठी जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी डिजिटल एक्सरे मशीन

गौरीगंज (अमेठी)। जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे जांच के लिए मरीजों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापना की अनुमति मांगी है। शासन से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद मशीन लगाने की कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी। मरीजों को उपचार की समुचित सुविधा देने के लिए जिले में 13 सामुदायिक व 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होते हैं। अस्पताल में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। एक्सरे जांच की सुविधा नहीं होने से सीएचसी आए मरीजों व डॉक्टरी परीक्षण व जांच कराने के लिए रेफर करना पड़ रहा है। ऐसे में जहां मरीजों को परेशानी हो रही है वहीं समय से उन्हें उपचार नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को निजी केंद्रों पर जांच कराने को मजबूर होना पड़ता है। मरीजों की इस समस्या को देखते हुए शासन ने जिले के स्वास्थ्य महकमे से एक्सरे मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। मरीजों को नजदीकी अस्पताल में जांच की सुविधा मुहैया हो सके। शासन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने छह सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापना का प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि जल्द प्रस्ताव मंजूरी होने के साथ ही अस्पताल में एक्सरे जांच मशीन की स्थापना होगी।

इन अस्पतालों में स्थापित होगी मशीन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ, संग्रामपुर, शाहगढ़, बाजारशुकुल, फुरसतगंज व सिंहपुर अहोरवा भवानी शामिल हैं।

अभी इन अस्पतालों में हो रही जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर व अमेठी में एक्सरे मशीन लगी होने से मरीजों को जांच की सुविधा मिल रही है। अन्य अस्पतालों में जांच के लिए आने वाले मरीजों को इन्हीं अस्पतालों के लिए रेफर किया जा रहा है।

हर दिन जांच कराने आ रहे दस से अधिक मरीज

शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. शंकर दयाल दुबे ने बताया कि एक्सरे जांच के लिए लगभग दस से अधिक मरीज प्रतिदिन अस्पताल आते हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। यही हाल अन्य एक्सरे विहीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का रहता है।

भेजा गया प्रस्ताव
शासन द्वारा चयनित छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। सभी के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
डॉ. अंशुमान सिंह, सीएमओ अमेठी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button