Uncategorizedउत्तरप्रदेश
बड़ा हादसा: अलीगढ़ में ट्रक ने ठेले को मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत

अलीगढ़ : थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार की एक बड़ी दुर्घटना हो गई। सड़क किनारे खड़े ठेला को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
हादसे से आक्रोशित लोगों ने मौके पर भारी जाम लगा दिया है। वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है। नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इस अप्रिय दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही अन्य चार व्यक्ति घायल हुए हैं। जिसमें तीन घायलों को जिला मलखान सिंह चिकित्सालय और एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय उपचार दिया जा रहा है।