Uncategorizedउत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

भगवान तुंगनाथ की पूजा अर्चना और जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

ऊखीमठ।  त्रीस जूला महायज्ञ समिति चन्द्र शिला के तत्वावधान में  तीन दिवसीय महायज्ञ आज से  शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर तृतीय केदार भगवान का धाम  वेद ऋचाओं से गुजायमान हो उठा। तीन दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर भगवान तुंगनाथ की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के साथ ही महायज्ञ में सहभागिता कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार को भव्य जल कलश यात्रा निकाली जायेगी और बुधवार को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा । सोमवार को आचार्यों ने तुंगनाथ धाम में ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें सम्पन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन किया।  11 बजे वेद ऋचाओं के साथ कुण्ड खातिक होने के साथ ही तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कुण्ड खातिक होते ही नर रूप में कई देवी – देवता अवतरित हुए और महायज्ञ के सफल आयोजन का शुभाशीष महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों व विद्वान आचार्यों को दिया।

महायज्ञ के प्रथम दिन विद्वान आचार्यों ने हवन कुण्ड में विभिन्न पूजार्थ सामाग्रियो की आहूतियां डालकर विश्व समृद्धि की कामना की! तीन दिवसीय महायज्ञ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी व त्रीस जूला महायज्ञ समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह रमोला द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है जबकि मक्कू गाँव के चन्द्र प्रकाश मैठाणी आचार्य तथा किमोठा गाँव के प्रभु दत्त किमोठी ब्रह्मा की भूमिका अदा कर रहे हैं। महायज्ञ में मक्कू, विशाल, किमोठा, बीरों, देवशाल, थाला, काण्डई, महड़, सलना व भिकोना सहित विभिन्न गांवों के विद्वान आचार्यों द्वारा हवन कुण्ड में आहूतियां डालकर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जा रही है। तीन दिवसीय महायज्ञ के पावन अवसर पर त्रीस जूला महायज्ञ समिति के द्वारा भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जा रहा है! 

महायज्ञ में शिरकत करने पहुंचे बद्री केदार मन्दिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि तुंगनाथ धाम में आयोजित तीन दिवसीय महायज्ञ के सफल आयोजन में त्रीस जूला महायज्ञ समिति, मक्कू गाँव सहित पोखरी, हापला व तुंगनाथ घाटी के जनप्रतिनिधियों व जनता का अहम योगदान है! इस मौके पर कथावाचक लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, भूपेंद्र मैठाणी, मन्दिर समिति यज्ञ प्रभारी प्रकाश पुरोहित, प्रबन्धक बलवीर नेगी, महायज्ञ समिति उपाध्यक्ष तेज राम भटट्, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह, सचिव त्रिलोक सिंह बर्त्वाल, आशीष मैठाणी, गीता राम मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर नेगी, अनिल राणा, सुदीप राणा सहित त्रीस जूला महायज्ञ समिति के पदाधिकारी, सदस्य, विद्वान आचार्य व दोनों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button