उत्तरप्रदेशधर्म-संस्कृति

अयोध्या रामजन्म भूमि में सुरक्षा के लिए की डबल लेयर बैरीकेडिंग का निर्माण*

रामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के दिव्य मंदिर का निर्माण कार्यप्रगति पर है। इस बीच राम मंदिर समेत 70 एकड़ अधिग्रहीत परिसर एवं विस्तारित क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर डबल बैरीकेडिंग का काम भी समानांतर चल रहा है। बैरीकेडिंग को डबल लेयर बनाने के लिए राम मंदिर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में शांति भवन सेलेकर गोकुल भवन के पहलेतक 50 मीटर लंबाई मेंगहरी नींव खोदी गयी। अब नींव भराई के बाद इस पर लोहे की बैरीकेडिंग लगाई जाएगी। विज्ञापन मालूम हो कि छह दिसम्बर 1992 की घटना के बाद सात जनवरी 1993 को केन्द्र सरकार ने अयोध्या विशेष एक्यूजीशन एक्ट के अन्तर्गत 2.77 एकड़ विवादित परिसर सहित आसपास में करीब 70 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया था। इसके साथ अधिग्रहीत परिसर की परिधि के बाहर बैरीकेडिंग भी कराई गई थी। पश्चिम दिशा मेंपीएसी कैंप के निवास के कारण उनके आवागमन के लिए सिंगल बैरीकेडिंग के साथ छोटा रास्ता भी खोला गया था। सुप्रीम फैसलेके बाद रामजन्मभूमि का सम्पूर्णपरिसर श्रीरामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र के हवालेहो गया है। तो मंदिर निर्माण और परिसर के विकास की दृष्टि सेपीएसी कैंप को शिफ्ट किया जा रहा है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र नेबताया कि यहां डबल बैरीकेडिंग करानेके लिए नींव खोदकर निर्माण हो रहा है जिससे परिसर को सुरक्षित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button