उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डदेश

जनता व मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेगी एक मार्च से

अमेठी। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेलवे ट्रैक के यात्रियों की परेशानी जल्द समाप्त होगी। रेलवे एक दिसंबर से बंद पड़ी जनता व मालदा टाउन तथा 20 फरवरी से बंद पड़ी सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक मार्च से नियमित करेगा।

रेलवे ने कोहरा व धुंध को देखते हुए एक दिसंबर को वाराणसी-हरिद्वार-देहरादून के बीच संचालित जनता एक्सप्रेस, प्रयागराज-हरिद्वार एक्सप्रेस व मालदा टाउन एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया था। माघ मेला में यात्रियों की मांग पर विभाग ने प्रयागराज-हरिद्वार एक्सप्रेस का संचालन जनवरी माह में बहाल कर दिया था। एक मार्च से ये दोनों ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी।

अंतू-चिलबिला के बीच नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य पूरा करने के लिए निरस्त व डायवर्ट की गई ट्रेनों का संचालन भी एक मार्च से बहाल कर दिया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन निरस्त चल रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित होगा। गौरतलब है कि 20 से 28 फरवरी के बीच तीनों रेलवे ट्रैक की इंटरसिटी व लखनऊ-प्रयागराज स्पेशल समेत 20 ट्रेनें निरस्त और 16 डायवर्ट चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नए कक्ष में होगा आरपीएफ चौकी का संचालन
शहर के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी अब नए भवन में संचालित होगी। इसमें हवालात के साथ अन्य कमरों को सुव्यवस्थित किया गया है। अब तक स्टेशन पर आरपीएफ चौकी एक छोटे कमरे में संचालित होती है। एक कमरे में प्रभारी निरीक्षक, रोजनामचा दर्ज करने के साथ सीसीटीवी यूनिट भी थी। हवालात की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में पुलिस कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर खाली हुए स्टेशन मास्टर कक्ष व अन्य कमरों को लकदक किया गया है। उक्त कमरों में आरपीएफ चौकी संचालित होगी। नए आरपीएफ चौकी भवन में प्रभारी निरीक्षक कक्ष, रोजनामचा कक्ष और सीसीटीवी यूनिट के लिए कक्ष अलग बनाया गया है। साथ ही हवालात भी बनकर तैयार हो गया है। एडीआरएम ने निरीक्षण के दौरान भवन का निरीक्षण कर जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। चौकी प्रभारी सीएस मिश्रा ने बताया कि जल्द ही अनौपचारिक कार्यवाही पूरी कर चौकी का संचालन नए भवन में शुरू करा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button