चारधाम यात्रा आज से शुरू, पहले ही दिन बारिश के साथ भूस्खलन का खतरा

देहरादून: दो साल बाद पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ आज से चारधाम यात्रा, शुरू हो रही है। यमुनोत्री धाम के कपाट आज ही खुलेंगे। गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के साथ ही यमुनोत्री भी चारधाम का हिस्सा है। यहीं से चारधाम यात्रा की शुरुआत मानी जाती है।
लेकिन पहले ही दिन इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पहले ही दिन मौसम तीर्थयात्रियों के साथ ही सरकार समेत जिला प्रशासन का कड़ा इम्तिहान लेगा। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं की सक्रियता से मंगलवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश के आसार है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने व 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है। बारिश के चलते मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, आज पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। चार व पांच मई को पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, जबकि मैदान में आसमान में बादल छाए रहेंगे।
उत्तराखंड स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट तीन मई को खुलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि देवी यमुना को समर्पित यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दर्शन के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री को पहले ही चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दे चुके हैं। पर्यटन व धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज एलान कर चुके हैं कि चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर होगी।