उत्तराखण्डकरिअर

मुख्यमंत्री धामी अफसरों की टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते हुए टनल में कैद 41 लोगो को सुरक्षित बाहर लाने की मुहीम पर अडिग

देहरादून: जनपद उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे एक सप्ताह से जिंदगी की जंग लड़ रहे 41 लोगो का हौसला बरक़रार है।  ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अफसरों की टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते हुए टनल में कैद 41 लोगो को सुरक्षित बाहर लाने की मुहीम पर अडिग है  ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मामले पर दिन रात नज़र बनाकर फीडबैक ले रहे है शनिवार को टनल में लोगो को बचाये जाने में कोशिश तेज हुई है ऐसे में एक सप्ताह से अधिक समय में लोगो के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है जो चिंता का कारण है जल्द टनल से लोगो को बाहर  लाने का परिजनो के बीच भी इंतज़ार देखा जा रहा है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में तकरीबन 41 मजदूर फंसे हैं। मजदूरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन आज सातवें दिन भी जारी है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिलक्यारा पहुंचे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड की ऑस्ट्रेलिया की कंसल्टेंसी कंपनी के विशेषज्ञ उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं। वहीं इंदौर से एयरलिफ्ट कर मंगवाई गई मशीन देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चली। मशीन के पार्ट्स कंडीसौड़ पहुंच गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button