देश

पश्चिम बंगाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट , सात की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) जिले के दत्तपुकुर (Dattapukur) में रविवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal Cracker Factory) में विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गयी, जबकि कुछ अन्य बुरी तरह झुलस गये।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विस्फोट सुबह करीब साढ़े दस बजे दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के नीलगंज-मोशपोल (Neelganj-Moshpol) के आवासीय इलाके में हुआ। विस्फोट से घर में आग लग गयी। घटना में सात लोगों की मौत हो गयी। वहीं बुरी तरह झुलसे लोगों को इलाज के लिए बरसात अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट में आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं गैर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुयी है, जबकि पांच अन्य लोग झुलस गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विस्फोट दत्तपुकुर (Blast Duttpukur) थाना क्षेत्र के नीलगंज-मोशपोल (Neelganj-Moshpol) के आवासीय इलाके में सुबह करीब साढ़े दस बजे बजे हुआ। इसके कारण दो मंजिला घर जमींदोज हो गया और आसपास के कुछ अन्य आवास क्षतिग्रस्त हो गए।

बताया जा रहा है कि अवैध फैक्ट्री (Illegal factory) का मालिक अज़ुइबुर रहमान गिरफ्तारी से बचने और स्थानीय लोगों के गुस्से से बचने के लिए तुरंत घटनास्थल से भाग गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने घने आवासीय इलाके में पटाखा फैक्ट्री को लेकर की गयी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया।

सूत्रों ने बताया कि पटाखों से भरे सैकड़ों बोरों में चॉकलेट बम (एक प्रतिबंधित वस्तु) एक अन्य गोदाम में पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि इस गोदाम में कोई हादसा नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट से आग की लपटें नहीं उठीं, लेकिन पूरा इलाका घने काले धुएं से ढक गया। उन्होंने कहा कि विस्फोट तब हुआ होगा, जब अवैध फैक्ट्री के कर्मचारी छत पर पटाखे सुखा रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकांश श्रमिक मुर्शिदाबाद जिले के थे।

इस घटना के बाद जब सैकड़ों स्थानीय लोग एकत्र हुए और अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal Cracker Factory) के के बारे में उनकी शिकायतों पर ध्यान न देने के लिए तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और प्रशासन की कथित विफलता के खिलाफ आंदोलन शुरू किया, तो मौके पर पुलिस बल को भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button