उत्तराखण्डराजनीति

भाजपा की आशा को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, केदारनाथ में खिला कमल

प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा से जुड़े केदारनाथ में सीएम धामी की मेहनत रंग लाई, भाजपा ने कांग्रेस को हराया

निर्दलीय प्रत्याशी की बढ़त से कांग्रेस पिछड़ी

केदारनाथ। पीएम मोदी की प्रतिष्ठा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मेहनत वाली केदारनाथ सीट के उप चुनाव का फैसला भाजपा के पक्ष में आया है। कांग्रेस पार्टी केदारनाथ में बदरीनाथ व मंगलौर उपचुनाव का इतिहास नहीं दोहरा सकी। 5 हजार से अधिक अंतर से भाजपा केदारनाथ उपचुनाव जीत गयी। बदरीनाथ व मंगलौर उपचुनाव की हार के बाद केदारनाथ की जीत भाजपा के लिए बहुत मायने रखती है। निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने लगभग 10 हजार मत पाकर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार कुल 14 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने 5 हजार मतों से अंतर से उपचुनाव जीता। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत की हार कांग्रेस के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। उपचुनाव में छह प्रत्याशी शिरकत कर रहे थे।आशा नौटियाल ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी। लगभग छह राउंड तक निर्दलीय चौहान को भी खूब वोट मिले । बाद में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बीच ही रहा। इस उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा की बात करें तो सीएम धामी, संगठन अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व अन्य नेताओं के नम्बर बढ़े वहीं हार के बाद कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी संघर्ष होने की संभावना बलवती हो गई है।

असल में बद्रीनाथ व मंगलौर उपचुनाव हारने के बाद केदारनाथ उपचुनाव सीएम धामी के साथ पीएम मोदी के लिए भी प्रतिष्ठा का चुनाव माना जा रहा था। सीएम धामी व संगठन की कई महीनों की मेहनत के बाद केदारनाथ उपचुनाव का परिणाम अनुकूल आया। सीएम धामी ने उपचुनाव से पहले केदारनाथ क्षेत्र के लिए करोड़ों की विकास घोषणाएं की थी। यही नहीं, पांच जनसभाओं के अलावा दो रैली के जरिये भाजपा के लिए वोट मांगे। हालांकि, भाजपा के पूर्व सीएम,कई मंत्री, विधायक व अन्य नेता भी केदारनाथ क्षेत्र में प्रचार करते देखे गए। मोदी की प्रतिष्ठा से जुड़े केदारनाथ धाम की यह जीत भाजपा कैम्प के लिए सुकून भरी मानी जा रही है।

कांग्रेस नेता हरीश रावत व गणेश गोदियाल ने मनोज रावत को प्रत्याशी बनाने के लिए हाईकमान को विशेष रूप से समझाया था। हालांकि, करण माहरा की पसंद हरक सिंह रावत बताए जा रहे थे। लेकिन पूर्व विधायक मनोज रावत पर ही कांग्रेस ने दांव खेला। इस उपचुनाव में कांग्रेस के सभी दिग्गज गांव गांव घूमे। केदारनाथ धाम से जुड़े सवालों पर भाजपा को घेरा। सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप भी चस्पा किया। नेता एकजुट भी दिखे। हार के बाद कांग्रेस खेमा निर्दलीय त्रिभुवन को भाजपा की जीत की मुख्य वजह करार दे रहा है।

निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान का उम्दा प्रदर्शन

उपचुनाव में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने बेहतर प्रदर्शन किया। वे लगभग 10 हजार वोट ले गए। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी चौहान के समर्थन में केदारनाथ उपचुनाव में कूद पड़े थे। युवाओं का जोर पत्रकार व निर्दलीय प्रत्याशी चौहान के पक्ष में देखा गया। निर्दलीय चौहान ने भाजपा-कांग्रेस में सेंध लगाते हुए सम्मानजनक वोट बटोरे।

उक्रांद प्रत्याशी आशुतोष भंडारी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। यह उक्रांद के लिए चिंता का विषय है। बाकी निर्दलीय कुछ मतों के इर्द गिर्द ही सिमट गए। इस जीत के बाद सीएम धामी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। भाजपा कैम्प में मिठाई व आतिशबाजी का दौर भी शुरू हो गया।

90 हजार से अधिक मतदाताओं वाली केदारनाथ विधानसभा में 58.89 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शनिवार की सुबह आठ बजे अगस्त्यमुनि में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। और दोपहर 1 बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ गया।

देखें किस राउंड में कौन आगे रहा

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव- 2024

पहला राउंड
भाजपा- आशा नौटियाल- 1398
कांग्रेस- मनोज रावत-915
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-66
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-1185
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-32
पीपीआई डेमोक्रेटिक-प्रदीप रोशन रूडिया-25

दूसरा राउंड
भाजपा- आशा नौटियाल- 1888
कांग्रेस- मनोज रावत-1366
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-55
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-852
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-37
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-41

तीसरा राउंड-

भाजपा- आशा नौटियाल- 1535
कांग्रेस- मनोज रावत-950
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-35
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-755
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-30
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-26

चौथा राउंड-
भाजपा- आशा नौटियाल- 1944
कांग्रेस- मनोज रावत-1145
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-63
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-2120
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-62
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-53

पांचवा राउंड-

भाजपा- आशा नौटियाल- 1790
कांग्रेस- मनोज रावत-1652
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-85
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-1577
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-51
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-45

छठवां राउंड

भाजपा- आशा नौटियाल- 1598
कांग्रेस- मनोज रावत-1264
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-75
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-700
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-41
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-22

सातवां राउंड-
भाजपा- आशा नौटियाल- 1916
कांग्रेस- मनोज रावत-2309
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-71
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-346
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-45
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-32

आठवां राउंड-

भाजपा-आशा नौटियाल- 1627
कांग्रेस- मनोज रावत-1032
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-63
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-28
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-400
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-20

नवां राउंड

भाजपा-आशा नौटियाल- 2137
कांग्रेस- मनोज रावत-1933
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-558
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया 60
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-536
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-58

दसवां राउंड
भाजपा-आशा नौटियाल- 2306
कांग्रेस- मनोज रावत-1497
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-56
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-97
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-319
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-41

11वां राउंड
भाजपा-आशा नौटियाल- 1939
कांग्रेस- मनोज रावत-1840
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-103
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-21
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-229
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-31

12 वां राउंड
भाजपा-आशा नौटियाल-2253
कांग्रेस- मनोज रावत-1537
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-54
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-20
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-222
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-73

13 वां राउंड-
भाजपा-आशा नौटियाल-799
कांग्रेस- मनोज रावत-591
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-17
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-6
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-25
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button