उत्तराखण्डकरिअर

SGGR विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने एनएसएस स्वयंसेवियों के लिए टी-शर्ट की लाॅच

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से एनएसएस स्वयंसेवियों के लिए टी-शर्ट लाॅच की गई। एनएसएस स्वंयसेवक सेवा और कर्तव्य का संदेश लेकर आम जन के बीच जनजागरूकता की अलख जगाने का काम करेंगे व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

स्वयंसेवकों को टी शर्ट वितरित करने का उद्देश्य यह है कि स्वयंसेवक विश्वविद्यालय व समाज में अलग दिखाई देंगे। वे सेवा और कर्तव्य निर्वहन के संदेश को जन जन तक पहुंचाएंगे।

शुक्रवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ उदय सिंह रावत, कुलसचिव डाॅ अजय खण्डूरी व एनएसएस प्रभारी डाॅ दीपक सोम ने संयुक्त रूप से किया। विश्विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा समय समय पर विशेष कार्यक्रम आयेाजित किए जाते हैं। एनएसएस के छात्र-छात्राएं हमेशा ही मदद के लिए तत्पर रहते हैं। कुलपति, कुलसचिव व एनएसएस प्रभारी ने एनएसएस छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया व उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर डाॅ अरुण कुमार, डाॅ कंचन जोशी, डाॅ गीता रावत, डाॅ विपुल जैन, डाॅ प्रियंका बनकोटी, डाॅ हिमांकी डबराल, डाॅ मालविका कांडपाल आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button