यूपी में धार्मिक स्थलों से 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए

लखनऊ: हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम शुरू कर दिए हैं या उनकी ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुसार कम करनी शुरू कर दी है। इस बीच बुधवार दोपहर तक पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों से 4,258 लाउड स्पीकर हटाए जा चुके हैं जबकि 28,186 लाउडस्पीकरों की ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुरूप कम करा दी गई है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आगरा जोन में धार्मिक स्थलों से 30 लाउडस्पीकर हटाए गए जबकि 905 स्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई। मेरठ जोन में 1,215 लाउडस्पीकरों को उतारा गया जबकि 5,976 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई। बरेली जोन में चार लाउडस्पीकरों को उतारा गया जबकि 5,469 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई जा चुकी है।
सूचना के अनुसार, लखनऊ जोन में 912 लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है जबकि 6,400 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में 190 लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है जबकि 1,235 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई है।
हाल ही में ध्वनि प्रदूषण के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा धार्मिक स्थलों से तेज आवाज के लाउडस्पीकर हटाने और छोटे लाउडस्पीकर से परिसर के अंदर ही आवाज सीमित रखने के आदेश दिए थे। जिसके चलते मंगलवार शाम को सीओ ने कोतवाली में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।
जोन/कमिश्नरेट हटाए गए लाउडस्पीकर लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम की गई
आगरा जोन 30 905मेरठ जोन 1,215 5,976बरेली जोन 4 5,469लखनऊ जोन 912 6,400 कानपुर जोन 349 1,013प्रयागराज 1 1,073गोरखपुर जोन 2 2,767वाराणसी जोन 1,366 2,417
कानपुर कमिश्नरेट 0 95लखनऊ कमिश्नरेट 190 1,235गौतमबुद्धनगर 19 462वाराणसी कमिश्नरेट 170 374कुल 4,258 28,186