Uncategorizedउत्तराखण्डधर्म-संस्कृति
केदारनाथ-तुंगनाथ में बर्फबारी
देहरादून: राज्य के अधिकांश जिलों में अंधड़ के चलते तापमान ने गिरावट दर्ज की गई है। वही, तेज अंधड़ चलने से आम , लींची की , अखरोट, पालम, आडू, सेब के बागवानी को नुकसान होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में ते, हवाएं चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। वही तेज हवाएं चलने से बागवानी को नुकसान पहुँचा है। राज्य के ऊंचाई वाले अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है। चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे यहां गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है। केदारनाथ, तुंगनाथ के साथ ही बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई । बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। जिससे वनविभाग राहत महसूस कर रहा है