Uncategorizedउत्तरप्रदेश

अयोध्या में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश घायल

अयोध्या के हैदर गंज थाने के सिपाही के साथ लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों के साथ शनिवार की रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से एक सिपाही कृष्ण कुमार यादव भी घायल हुआ है। पुलिस वाहन पर भी एक गोली लगी है। बदमाश के पास से एक बाइक, 12 बोर का तमंचा, पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

आरोप है कि 8 अप्रैल को सुबह सुरक्षा ड्यूटी से हैदर गंज थाने में वापस जा रहे सिपाही के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाना हैदरगंज थाना इलाके के तकमनीगंज पुल से पछियाना रेाड पर कटरा गांव के समीप नलकूप के पास दो मोटर साइकिल सवार वांछित/सदिग्ध तीन अभियुक्तों के साथ पुलिस की मुठभेड हुई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी 25 वर्षीय आकाश दुबे पुत्र राकेश दुबे निवासी शीला का पुरवा पूरब पट्टी थाना हैदरगंज के दोनों पैरो में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से 12 बोर का एक तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक और सिपाही से लूटा गया पैनकार्ड, एनपीएस कार्ड बरामद हुआ है। मामले में धारा 394, 504, 506, 332 एवं 353 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है। शुक्रवार सुबह सिपाही के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस फोर्स आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हैदरगंज तारुन मार्ग पर तकमीनगंज पुल के पास बाइक सवार आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी फायर करते हुए पछियाना की तरफ भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया और आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। लेकिन नहीं रुके और लगातार फायर करते रहे। गोली लगने से घायल आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी मुकदमा पंजीकृत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button