Uncategorized

उत्तराखण्ड की महिलायें समाज के प्रति है अत्यधिक सजग: डा. रजनीश

ऊखीमठ। श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति व मन्दाकिनी की आवाज के सयुंक्त तत्वावधान में क्यूजा घाटी के सेना गडसारी में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और महिलाओं का समाज में अग्रणी भूमिका पर अनेक विचार रखे।

गोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से स्वयं सहायता समूह व कीर्तन मण्डलियों से जुड़ी महिलाओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड केंद्र सरकार के कानूनी सलाहकार डा टी बसन्त लक्ष्मी ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए महिलाओं को स्वयं आगे आना होगा तभी महिलायें आत्मनिर्भर बन सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है जिसका महिलाओं को भरपूर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने देवभूमि उत्तराखण्ड की माटी का गुणगान करते हुए कहा कि यहाँ के पग – पग पर परम आनन्द की अनुभूति हो रही है। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय नशाबंदी परिषद के अध्यक्ष डा, रजनीश कुमार ने कहा कि समाज में आज महिलाओं की अग्रणी भूमिका है और महिलायें आज उच्च पदों पर आसीन होकर कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलायें समाज के प्रति अत्यधिक सजग है।

विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुमन जमलोकी ने महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी  प्रशंसा की। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मन्दाकिनी की आवाज के अध्यक्ष चरण सिंह राणा ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान सराहनीय है। समिति सचिव मीना बहुगुणा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया जबकि महिलाओं तथा अतिथियों को गढ़वाली व्यंजन परोसे गये। गोष्ठी में मुन्नी बिष्ट व बीरा फर्स्वाण ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने किया। आयोजक मण्डल द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में कोन्था, चमसील, भणज, कान्दी, कणसिली, सारी, सेम बड़मा , किडझाणी, बलसूडी़, कण्डारा व महिला पतंजलि से जुड़ी महिलाओं तथा लोक गायिका सीमा गुसाईं सहित विभिन्न गांवों की महिलाओं द्वारा अनेक सांसकृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने देर शाम तक भरपूर लुत्फ उठाया।

इस मौके पर महिला पतंजलि राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह, मुन्नी कण्डारी, सुनीता शाह, सुषमा भण्डारी, मन्दाकिनी की आवाज सचिव मानवेन्द्र नेगी, प्रधान सारी माहेश्वरी देवी, धर्मवीर जगवाण, उमा नेगी, पूनम बडियारी, पूनम नेगी सहित विकासखण्ड अगस्तमुनि व जखोली के विभिन्न गांवों की महिलायें मौजूद थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button