Uncategorizedदेशराजनीति

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सर्द मौसम में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मताधिकार का किया उपयोग

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. क्या युवा, क्या बुजुर्ग, हर किसी में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद कर रहे हैं. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समर्थकों के साथ यमुना विहार के मतदान केंद्र पहुंचे. कपिल मिश्रा ने एमसीडी चुनाव के लिए यमुना विहार मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली के बुराड़ी में अपने मताधिकार का उपयोग किया. संजीव झा सुबह-सुबह ही बुराड़ी के मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग की.

दिल्ली में मौसम सर्द है तो माहौल में चुनावी गर्माहट. सर्दी के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिक सुबह-सुबह ही मतदान करने पहुंचे. सिविल लाइंस के पोलिंग बूथ पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि पोलिंग टीमें मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. आयोग ने बताया कि मतदान की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. गौरतलब है कि फरवरी 2020 के दंगों के बाद दिल्ली में यह पहला निकाय चुनाव है. आंकड़ों के अनुसार, 492 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन के 3360 बूथों को चिन्हित किया गया है. मॉडल पोलिंग स्टेशन 68 हैं. इतने ही संख्या में पिंक पोलिंग स्टेशन हैं. 42 जगहों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button