विनय क्वात्रा बने भारत के नए विदेश सचिव
नई दिल्ली। वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को देश के नए विदेश सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी। बागची ने ट्वीट कर कहा, “विनय क्वात्रा ने आज सुबह विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। टीम एमइए विदेश सचिव क्वात्रा के उत्पादक और सफल कार्यकाल की कामना करता है।” बता दें कि 4 अप्रैल को ही केंद्र सरकार ने विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया था।
विनय मोहन क्वात्रा हैं 1988 बैच के आइएफएस अधिकारी
विनय मोहन क्वात्रा 1988 बैच के आइएफएस (IFS) अधिकारी हैं और जनवरी 2020 से नेपाल में राजदूत के रूप में कार्यरत थे। विनय ने 1984 बैच के IFS अधिकारी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की ली है। कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा था कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 अप्रैल को हर्षवर्धन श्रृंगला के सेवानिवृत्त होने पर विदेश सचिव के पद पर क्वात्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।