उत्तराखण्डदेशराजनीति

राहुल गांधी पर आए फैसले से देश की न्याय प्रणाली पर विश्वास हुआ मजबूत : करन माहरा

देहरादून: माहरा ने ‘‘सत्यमेव जयते‘‘ से प्रेस वार्ता का आरम्भ करते हुए कहा कि सत्य हमेशा जीतता है! हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को राहत देने वाले फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है और संविधान को बरकरार रखा गया है। करन माहरा ने कहा कि भाजपा की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ लगातार किया जा रहा षड्यंत्र पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। समय आ गया है कि हम विपक्षी नेताओं को लगातार टार्गेट करने के भाजपा के कदम को रोकें व लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करें ।

माहरा ने कहा कि निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धी के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत थी,इस आदेश से न केवल राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ बल्कि मतदाताओं का भी अपमान हुआ जिन्होंने उन्हें चुना था।

करना माहरा ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार ने लोकसभा में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम किया गया वह शर्मशार करने वाला था जिसे दुनिया के लोगों ने देखा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र को तार-तार करने का काम किया। जिसका देश की सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ा जबाव दिया है। उन्होेंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है, परन्तु भाजपा उस अधिकार को भी छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सबके लिए खुशी का दिन है जो देश के संविधान एवं लोकतंत्र में विश्वास करते हैं।

इस असवर पर सोशल मीडिया के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय संविधान की रक्षा करने वाला है। उन्होंने कहा जब संविधान ही नही रहेगा तो देश मेें अराजकता को माहौल हो जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पटाखों छोड़े और मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमरजीत सिंह, सोशल मीडिया के अध्यक्ष विकास नेगी,उपाध्यक्ष पूरन ंिसंह रावत, महामंत्री बिरेन्द्र पोखरियाल, नीरज त्यागी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, शिवा वर्मा, मोहन काला, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा लक्ष्मी अग्रवाल, नजमा खान, प्रिया थापा, अनिल नेगी, ललित भद्री, बिरेन्द्र पंवार, सवित्री थापा सुलेमान, रितेश क्षेत्री,विनीत प्रसाद भट्ट,अजय रावत, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button