ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर खाई में गिरा वाहन, छह की मौत

नई टिहरी। ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा एक वाहन (बोलेरो) कोटीगाड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ऋषिकेश, गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा बोलेरो कोटी गाड के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पीछे एक अन्य वाहन चल रहा था, उसने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें धमाका होने से आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने वाहन को खाई में गिरते देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचेऔर राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने पानी डालकर वाहन में लगे आग पर बामुश्किल काबू पाया। इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से छिटक कर बाहर गिर गए थे । हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी युवा पश्चिम बंगाल के थे और उत्तरकाशी ट्रैकिंग करने के लिए जा रहे थे। आज सुबह ये युवा दो वाहनों में रायवाला से उत्तरकाशी के लिए निकले थे।