उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति
उत्तराखंड: हेमकुंड में मौसम खराब, ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर 27 मई तक रोक

देहरादून: हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। मौसम खराब होने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
इस बार चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने के वक्त से लगातार मौसम खराब चल रहा है। आगामी दो-तीन दिन तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है। हेमकुुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है। यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई।
अब तक कुल पंजीकरण की संख्या
धाम कुल पंजीकरण की संख्या
केदारनाथ 1224221
बदरीनाथ 1050621
गंगोत्री 640240
यमुनोत्री 586659
हेमकुंड साहिब 62859