उत्तरप्रदेश
घने कोहरे में लिपटा उत्तर प्रदेश, कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार

उत्तर प्रदेश में बुधवार को ज्यादातर इलाके घने कोहरे की चपेट में रहे। यूपी के तमाम तराई और दक्षिणी जिलों में मंगलवार और बुधवार को धूप नहीं हुई और बादलों की आवाजाही संग दिन भर गलन भरी ठंडी हवाओं का प्रकोप रहा। कोहरे की घनी चादर की वजह से बुधवार की सुबह कानपुर में दृश्यता शून्य तक सिमट गई। वहीं, राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, मेरठ, आगरा आदि शहरों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
बदले हुए मौसम के बीच मौसम विभाग की ओर से बुधवार को पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र में छिटपुट बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के 27 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।