उलेमाओं ने महेंद्र इंद्रेश अस्पताल की भूमिका को सराहा
देशवासियों के लिए अमन-ओ-अमान व तरक्की की मांगी दुआएं

प्रतिनिधिमण्डल ने की महंत देवेन्द्र दास से मुलाकात
देहरादून। मुस्लिम तंजिमों और उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को श्री दरबार साहिब में श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंण्डल में ऑल इण्डिया तंजीम मुफ्तीयाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद अहसान, जामिउल-उल-उलूम देवबंद के प्रोफेसर मुफ्ती गुफरान, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कारी साजिद, देहरादून के शहर मुफ्ति, चीफ इमाम उत्तराखण्ड व जिला सदर जमिअत-ए-उलेमा हिन्द और प्रबन्धक मदरसा जामिअतुस सलाम देहरादून के प्रबंधक मुफ्ती रईस एहमद कासमी, सामाजिक कार्यकर्ता मलिक मौअज्जाम व मौलाना तौहीद आदि शामिल रहे।
इस मौके पर दरबार साहिब में अमन-ओ-अमान, सभी की तरक्की और नेक राह पर चलने की दुआ मांगी गई। देवबंद से आए प्रतिनिधिमण्डल ने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज को दारुल उलूम देवबंद आने का निमंत्रण भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उलेमाओं ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा में दी जा रही सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होने एसजीआरआर देवबंद शाखा की और से स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की विशेष रूप से तारीफ की। मुफ्ती मुहम्मद अहसान ने कहा कि मुस्लिम सम्मेलनों में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में आमजन से बहुत अच्छे फीडबैक मिलते हैं। सहारनपुर व पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में मरीज़ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों की टीम व स्टाफ को इस नेक कार्य के लिए मुबारकबाद दी।