Uncategorizedदेशराजनीति
उदयपुर चिंतन शिविर : कांग्रेस ने जारी किया ‘एक व्यक्ति एक पद’ और ‘एक परिवार एक टिकट’ समेत कई फैसले लिए
उदयपुर। कांग्रेस ने रविवार को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार करने के लिए व्यापक संगठनात्मक सुधारों की घोषणा की। इसमें 50 साल से कम उम्र के लोगों को व्यापक प्रतिनिधित्व दिए जाने की बात कही गई है। साथ ही ‘एक व्यक्ति, एक पद’ और एक परिवार, एक टिकट जैसे कठोर प्राविधानों को लागू करने पर जोर दिया गया है। ‘नव संकल्प चिंतन शिविर’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जनता से जुड़ने का सुझाव दिया।