उत्तराखण्ड

पिटकुल में स्किल डेवलपमेंट पर दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप

देहरादून। पिटकुल के कार्मिकों के लिए APKA BUSINESS SOLUTION, Dehraddun के माध्यम से CAPACITY BULIDING “Understanding Organizational Behavior and Communication Skill” विषय पर पिटकुल मुख्यालय भवन, माजरा देहरादून में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें APKA BUSINESS SOLUTION, Dehradun की संस्थापिका डा. कंचन नेगी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधिया करायी गई। .इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया तथा अपने विचार एवं अनुभव साझाा किये गये।

प्रतिभागियों द्वारा Understanding Organizational Behavior and Communication Skill विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रबन्धन का धन्यवाद किया गया। भविष्य में इस तरह के अन्य प्रशिक्षण करने के लिए अनुरोध किया गया, जिससे समस्त कार्मिकों के मध्य संवाद कौशल, नेतृत्व विकास की क्षमता में सुधार हो सके। प्रशिक्षण के अन्त में प्रबन्ध निदेशक द्वारा डा. कंचन नेगी एवं समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं) उपमुख्य कार्मिक , संजीव कुमार गुप्ता, विकल्प गौतम,श्रीमती साईमा कमाल, उत्तम कुमार एवं अधिषासी अभियन्ता सन्तोश वशिष्ठ, प्रभास डबराल, मुकेश चन्द्र बडथ्वाल, मौ जावेद अंसारी, शीशपाल सिंह, संजीव घनसाल, प्रदीप कुमार, मांघे राम, ब्रहम पाल सिंह, अमित कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार ध्यानी, रणवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य अभियन्तागण एवं लेखाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button