उत्तरप्रदेश

अयोध्या-सुल्तानपुर रूट की ट्रेनें 16 से 28 अक्तूबर तक प्रतापगढ़ होकर चलेंगी

लखनऊ: अयोध्या-सुल्तानपुर रूट की ट्रेनें 16 से 28 अक्तूबर तक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर चलेंगी। यह बदलाव जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी के बीच कॉर्ड लाइन (बायपास) बिछाई जाने की वजह से होगी।

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 17 से 28 अक्तूबर तक वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते चलाई जाएगी। गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 20 व 27 अक्तूबर को जौनपुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। ऐसे ही अलग-अलग तारीखों में फरक्का एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को आधे से सवा घंटे तक रोककर चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी
साबरमती एक्सप्रेस(19167) 16 से 26 अक्तूबर
इंदौर-पटना एक्सप्रेस(19313) 16 व 18 अक्तूबर
जलियावाला बाग एक्सप्रेस(18103) 16 से 25 अक्तूबर
गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस(15636) 16 व 23 अक्तूबर
सद्भावना एक्सप्रेस(14007/15/17) 17 से 26 अक्तूबर
जलियावाला बाग एक्सप्रेस(18104) 18 से 27 अक्तूबर
सद्भावना एक्सप्रेस(14018) 18 व 25 अक्तूबर
कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस(15668) 18 व 25 अक्तूबर
कोटा-पटना एक्सप्रेस(13238) 19 से 27 अक्तूबर
मरुधर एक्सप्रेस(14854) 19 से 26 अक्तूबर
डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस(19305) 19 अक्तूबर
इंदौर-पटना एक्सप्रेस(19321) 21 अक्तूबर।
सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ये ट्रेनें
देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस(12370) 16 से 27 अक्तूबर
उपासना एक्सप्रेस (12328) 18, 21 व 25 अक्तूबर
बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238) 16 से 19 एवं 27 अक्तूबर
चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22356) 16, 19, 23 व 26 अक्तूबर
कोटा-पटना एक्सप्रेस (13240) 16 से 25 अक्तूबर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button