Uncategorizedकरिअरदेश

सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए ऐसे करें इमली की पत्तियों का इस्तेमाल

नई दिल्ली। खराब दिनचर्या, गलत खानपान, प्रदूषण, हार्मोनल असंतुलन, और तनाव की वजह से बालों का सफेद होना आम बात है। जानकारों की मानें तो शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी से भी बाल असमय पकने और गिरने लगते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी दिनचर्या में व्यापक सुधार करें, तनाव से दूर रहें और संतुलित आहार लें। साथ ही रोजाना एक्सरसाइज और योग अवश्य करें। इन नियमों के पालन करने से बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं। अगर आप भी सफेद बाल से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इमली के पत्तों के इस्तेमाल से बालों की समस्या दूर होती है। इससे न केवल सफ़ेद बाल काले हो जाते हैं, बल्कि डैंड्रफ से भी निजात मिलता है। आइए, इसके बारे में सब कुछ जानते हैं-

इमली सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसमें विटामिन-बी1, बी2, बी3, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन-सी, के, बी5, बी6, फोलेट, कॉपर और सेलेनियम एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबायोटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार में प्रभावी होते हैं। इसके अलावा, इमली की पत्तियां भी बालों के लिए फायदेमंद होती हैं। इसमें कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे बालों को पोषण प्राप्त होता है।

कैसे करें इस्तेमालइसके लिए इमली की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब अपने बालों में पेस्ट को लगाएं। बालों में लगाने के बाद 20 मिनट तक यूंही छोड़ दें। इसके बाद बालों को सामान्य यानी नॉर्मल पानी से धो लें। इस उपाय को करने से सफ़ेद बालों की समस्या से निजात मिलता है। इसके अलावा, इमली की पत्तियों को दही में मिलाकर अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। इससे भी आराम मिलता है। आप चाहे तो प्याज का रस मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button