उत्तराखण्डकरिअरदेशराजनीति

21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मैं बोले प्रधानमंत्री

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि अपने इस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं। आप सभी को भी इस गौरव से जुड़ने के लिए उत्तराखंड के विकास यात्रा से जुड़ने का बहुत बड़ा अवसर मिल रहा है।

हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से होगा पूरा

पीएम ने कहा कि मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।

उत्तराखंड वो राज्य जहां देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है – पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं। उत्तराखंड वो राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है और मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं को निकट से देखा है. मैंने उसे जिया है और अनुभव किया है।

आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं स्थिर सरकार चाहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगी, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है।

सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करेगें

पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है. हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं।

राज्य सरकार छोटे शहरों और गांव-कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी शक्ति से कर रही काम

पीएम ने कहा कि आज भारत सरकार 21वीं सदी के आधुनिक कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही है। केंद्र सरकार के इन प्रयासों के बीच राज्य सरकार भी छोटे शहरों और गांव-कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से, दिल्ली और देहरादून की दूरी ढाई घंटे होने वाली है।

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स में पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि स्थिर सरकार, नीति और परिवर्तन की इच्छाशक्ति के कारण मेरे तीसरे कार्यकाल के दौरान ऐसा होगा।

डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करती हो। युवाओं को वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए। यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए।

 

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं। देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है। आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है।

इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर 2 साल में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 44,000 करोड़ के निवेश पर कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश में लैंड बैंक ,सुदृढ़ कानून-व्यवस्था निवेशकों के लिए मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। पूरा देश उनकी इस यात्रा का सहभागी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button