देश

फायरिंग व ग्रेनेड फेंकते हुए आतंकी सुरक्षा घेरे को तोड़ मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब

श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के यारीपोरा के गांव ब्रायीहार्ड कठपोरा गांव में छिपे आतंकी सुरक्षाबलों को चमका देकर फरार होने में कामयाब हो गए। दोनों ओर से हुई गाेलीबारी में एक सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। आतंकी के फरार होने के बाद सुरक्षाबलों ने काफी समय तक इलाके में सर्च आपरेशन भी चलाया परंतु आतंकियों का कुछ पता नहीं चला। जब इस बात की पुष्टि हो गई कि आतंकी उनके घेरे से बाहर निकल गए हैं तो आपरेशन को समाप्त कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह पुलिस को यारीपोरा के गांव ब्रायाहार्ड कठपोरा में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एसओजी के जवान सेना की 34 आरआर बटालियन व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ गांव में पहुंच गए और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। अपने आपको सुरक्षाबलों के बीच घिरता देख आतंकियों ने बिना समय गवाएं अचानक से सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। फायरिंग व ग्रेनेड फेंकते हुए आतंकी सुरक्षा घेरे को तोड़ मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि इस गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। घायल साथी को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षित निकाल जवानों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जबकि अन्यों ने आतंकियों की तलाश जारी रखते हुए इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया।

इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी पूरे गांव की घेराबंदी करते आतंकी वहां से बच निकलने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि आतंकी लगातारी गोलीबारी के साथ-साथ ग्रेनेड दाग रहे थे। यह सिलसिला कुछ समय तक चला परंतु उसके बाद आतंकियों की ओर से गोली चलना बंद हो गई। जब सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे तो आतंकी वहां से भाग गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय कर दिया है। आतंकी जब कभी भी किसी रिहायशी इलाके में शरण लेने पहुंचेंगे उन्हें फिर से दबोच लिया जाएगा। 

आपको बता दें कि जारी अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी किसी तरह का कोई हमला न कर दें, इसको लेकर कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखा गया है। सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने हर दिन तलाशी अभियान जारी रखा है। सुरक्षाबलों की सख्ती की वजह से आतंकी संगठन हताश हैं। वे आए दिन घाटी में हमले की योजना बना रहे हैं परंतु हमारे जवान हर बार उनकी साजिशों को नाकाम बना देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button