Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअर

रेल लाइन परियोजना से प्रभावित गांवों के लोगों को मिले योजनाओं का लाभ: जिलाधिकारी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना से प्रभावित परिवारों के लिए आरएडंआर मद से विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने रेलवे विकास निगम और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आरएंडआर प्लान के तहत प्रभावित गांवों में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनका संबंधित लोगों को समुचित लाभ मिलना चाहिए। जिन योजनाओं के कार्य पूरे हो चुके हैं, उनके फोटो व वीडियो जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। जिला उद्यान अधिकारी को तिलणी में मनरेगा के तहत घेरबाड़ कार्य 31 तक पूरा करने को कहा। साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग को जीआईसी रतूड़ा में बनाए जा रहे अतिरिक्त कक्षों का कार्य आगामी फरवरी तक हरहाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे मार्च-अप्रैल में होने वाली बोर्ड परीक्षा के संचालन में दिक्कत न हो।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को मरोड़ा व सुमेरपुर में आंगनबाड़ी भवनों का कार्य जल्द पूरा करने व संगम पर सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने और ऊर्जा निगम को रेलवे प्रभावित क्षेेत्रों में बिजली की पुरानी लाइन बदलने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, एडीएम दीपेंद्र नेगी, डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम अपर्णा ढौंड़ियाल, ईई संजय सिंह, ईई नवल कुमार, ईई जेएस रावत, डीएचओ योगेंद्र चौधरी सहित रेलवे विकास निगम के वीपी गैरोला मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button